Telangana Rythu Bharosa List 2025: Search Beneficiary Online

Telangana Rythu Bharosa List
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेलंगाना राज्य सरकार ने Telangana Rythu Bharosa List को जारी कर दिया है। जिसके माध्यम से वह सभी जिन्होंने इस Rythu Bharosa List के अंतर्गत आवेदन किया था। वे अपना इस लिस्ट के अंतर्गत अपना नाम देख सकते हैं। यह लिस्ट तेलंगाना सरकार द्वारा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है, जिसे आप घर बैठे आसानी से इंटरनेट की माध्यम से देख सकते हैं। हमारा आपसे अनुरोध है कि हमारे इसलिए को पूरा अंत तक पढ़े। क्योंकि इस लेख में हमने आपको लिस्ट से संबंधित सभी जानकारी दी है।

Telangana Rythu Bharosa क्या है?

तेलगाना सरकार ने तेलंगाना राज्य के किसान भाइयों को आर्थिक मदद करने के लिए इस Telangana Rythu Bharosa List को जारी किया है। जिसके माध्यम से वे किरायेदार किसान को ₹15000 की वित्तीय सहायता तथा जिनके पास खेत में खेती करने वाले किसान ने उनको ₹12000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह वित्तीय सहायता उन्हें किस्तों के रूप में दी जाएगी। यह राशि उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। आपको बता दे कि इस योजना के लिए जिन किसानों ने आवेदन किया है। उसके बाद इस योजना के तहत चुने गए लाभार्थी किसानों को इस योजना का लाभ 27 जनवरी 2025 तक पहुंचा दिया जाएगा। इस तिथि को इस योजना संबंध में पहली किस्त जारी की जाएगी।

Telangana Rythu Bharosa List का उदेश्य

पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से तेलगाना सरकार ने इस Telangana Rythu Bharosa List के माध्यम से वे लोग जिन्होंने आवेदन किया था। वे सभी इस लिस्ट के अंतर्गत अपना नाम देख सकते हैं। यदि आपका नाम इस जारी की गई लिस्ट में है, तब आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा तथा इस योजना के माध्यम से मिलने वाले वित्तीय राशि आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है, तब आपको इस योजना के तहत कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगा। भ्रष्टाचार को कम करने के उद्देश्य से ही इस योजना को संचालित किया गया है।

यह भी पढ़े – Labour Card Online Apply Assam 2025

Telangana Rythu Bharosa List Online का विवरण

योजना का नामTelangana Rythu Bharosa List Online
शुरू की गईतेलंगाना राज्य सरकार द्वारा
लॉन्च की तारीख26 जनवरी 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभप्रोत्साहन के लिए धन प्रदान करें
संपर्क विवरण040 2338 3520
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rythubharosa.telangana.gov.in/

पात्रता मापदंड

  • इच्छुक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इच्छुक का पेशेवर किसान होना चाहिए।
  • आवेदक किसान की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Telangana Rythu Bharosa List Online कैसे देखे?

  • यदि आप इस योजना की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तब आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा।
Telangana Rythu Bharosa List Online
  • अब वहां पर वेबसाइट के होम पेज पर आपको Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपकी स्क्रीन पर कुछ किसान संबंधित जानकारी मांगी जाएगी ,जिस जानकारी को आपको दर्ज कर देना है।
  • दी गई जानकारी को पुनः एक बार जांच लेने के बाद आपको submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर लिस्ट खुल जाएगी, जहां पर इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।

Beneficiary List में दी हुई जानकारी

  • किसान का नाम
  • किसान का पारिवारिक विवरण
  • खेती का विवरण
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • किसान की आय का विवरण
  • भूमि का विवरण

FAQs – Telangana Rythu Bharosa List 2025

रायथु भरोसा योजना के तहत कितनी वित्तीय सहायता दी जाएगी?

इस Rythu Bharosa scheme के तहत चयनित किसानों को 12000 रुपये प्रति एकड़ का वित्तीय लाभ दिया जाएगा।

रायथु भरोसा योजना किस राज्य में शुरू हुई है?

तेलंगाना राज्य सरकार ने यह Rythu Bharosa scheme शुरू की है।

इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

तेलंगाना रायथु भरोसा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top